कुजू. राहुल दुबे गैंग के अपराधियों की धमकी के बाद पिछले सात दिन से तोपा कांटा घर शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बीच चालू हुआ. लेकिन डरे-सहमे ट्रांसपोर्टर, डीओ धारक, लिफ्टरो ने एक भी हाइवा, ट्रक लोडिंग प्वाइंट पर नहीं भेजा. इससे सात दिन से घाटो व केदला वाशरी के लिए ट्रांसपोर्टिंग कार्य बाधित है. लोकल सेल सेंटर से ट्रकों के माध्यम से उठने वाला कोयला का उठाव नहीं हो पा रहा है. सात दिन से ट्रांसपोर्टिंग व लोकल सेल सेंटर में कोयला उठाव के लिए ट्रक नहीं लगने के कारण सीसीएल को अभी तक सात करोड़ से अधिक के घाटा होने का अनुमान है. इधर, जिले के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर कुजू पुलिस सीसीएल के अधिकारी व कर्मियों सहित कांटा घर के सुरक्षा में दिन रात तैनात हैं. ट्रांसपोर्टर, डीओ होल्डर, लिफ्टरों का कहना है कि जान पर खेल कर हाइवा व ट्रक लोडिंग प्वाइंट पर भेजना सही नहीं है. ज्ञात हो कि 26 नवंबर की रात तोपा कांटा घर से 50 मीटर की दूरी पर स्थित चेक पोस्ट में राहुल दुबे गैंग के अपराधियों ने फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद से प्रबंधन ने तोपा कांटा घर बंद कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है