आरा.
भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार सहित धर दबोचा है. दरअसल पूरा मामला जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदेव नगर मुहल्ले का है. जहां जगदेव नगर मुहल्ला स्थित गली नंबर सात स्थित एक मकान में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज को एक गुप्त सूचना मिली कि जगदेवनगर मुहल्ले के गली नंबर सात स्थित एक मकान में तीन से चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के नेतृत्व में डीआइयू के साथ एक टीम का गठन किया और जगदेवनगर मुहल्ला स्थित गली नंबर सात के एक मकान में छापेमारी की, जहां संयुक्त छापेमारी करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया. जबकि एक भागने में सफल हो गया. वहीं अपराधियों के पास से पुलिस को एक पिस्टल, तीन मैगजीन, आठ कारतूस, दो विदेशी शराब की बोतलें सहित सात चोरी का मोबाइल बरामद किया है. वहीं, घटना की जानकारी देते हुए एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि ये तीनों अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे एक बड़ी आपराधिक घटना होने से रोका गया. एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में सूरज कुमार, पिता बलिराम भगत, ग्राम बरतीयर (कोरी ) थाना संदेश और दूसरा सत्यम कुमार, पिता गौतम राय ग्राम कोयल, थाना चरपोखरी का रहने वाला है और तीसरा अपराधी जो भागने में सफल रहा है. उसको भी चिह्नित कर लिया गया है. जिसका नाम निरंजन कुमार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है