16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

buxar news : नगर भवन में ओपन जिम का सामान टूटकर हो रहा खराब, टहलने वालों की बढ़ी परेशानी

नगर को स्वच्छ बनाने के साथ ही नगरवासियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए नगर भवन में लगे ओपन जीम के सामान टूटकर खराब हो रहे हैं.

बक्सर .

नगर को स्वच्छ बनाने के साथ ही नगरवासियों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए नगर भवन में लगे ओपन जीम के सामान टूटकर खराब हो रहे हैं. प्रशासन की उदासीनता एवं रख-रखाव की कमी के कारण नगरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही उद्यान की रौनक भी गायब हो गयी है. उद्यान से हरियाली भी गायब है. लोगों के टहलने के लिए बनाया गया पथवे जगह- जगह टूट गया है. वही पार्क में जगह-जगह गढ्ढा होने से सुबह में टहलने के दौरान लोगों के गिरने की घटनाएं भी आम बात है. साफ-सफाई नहीं के कारण गंदगी का अंबार लगा है.

ओपेन जीम टूटने से हो रही परेशान

वही यहां स्थापित किये गये ओपेन जीम बिखर गये हैं तथा जो अवशेष रह गये हैं वे भी खराब हो रहे हैं. जबकि उद्यान में प्रतिदिन सुबह में टहलने के लिये शहर के लोग आते हैं. यहां लगा फव्वारा अब अतीत का विषय बन गया है. जीम दम तोड दिया है. लगाये गये आकर्षक घास पूरी तरह सूख गये है. इस संबंध में जदयू नेता मोहन चौधरी ने कहा कि नगर भवन के पार्क का जीर्णोद्धार के लिए डीएम से लेकर सरकार तक पत्राचार किया गया है. मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ. यहां खाली जगहों ओपेन जीम बना हुआ है. जहां कभी सैकडों की संख्या में लोग टहलने के साथ ही ओपेन जीम का उपयोग करने के लिए आते थे. जबकि जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कई माह पहले यहां आए निरीक्षण के दौरान कहा था कि पार्क का जीर्णाद्धार किया जायेगा. वहीं नप के इओ ने कहा कि नगर भवन के पार्क का जीर्णोद्धार मुख्यमंत्री समग्र योजना से करने के लिए डीपीआर बनाकर सरकार के पास भेजा गया है. योजना की स्वीकृति मिलते ही राशि का आवंटन होने के बाद इसका जीर्णोद्धार कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें