पटना. विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट में त्रिपुरा के खिलाफ शुक्रवार से शुरू मुकाबले में बिहार के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और सिक्किम को पहले दिन 9 विकेट पर 190 रन पर रोक कर रखा. ओडिशा के कटक के एमजीएम स्कूल ऑफ ग्राउंड पर टॉस त्रिपुरा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बिहार के गेंदबाजों ने त्रिपुरा के पांच बैटरों को 60 रन पर पवेलियन लौटा दिया. इस लड़खड़ाती पारी को प्रसन्नजीत चक्रवर्ती और संदीपन दास के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन की हुई साझेदारी ने संभाला. बिहार की ओर से सत्यम राज ने 43 रन देकर 2, आर्यन पटेल ने 42 रन देकर 3, अनिमेष राज ने 31 रन देकर 3 और अभिजीत सिंह ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये. सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में बिहार नौ विकेट से हारा पटना. सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में हरियाणा से बिहार की टीम नौ विकेट से हार गयी. नयी दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड पर टॉस जीत कर बिहार ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन बनाये. हरियाणा ने 16.3 ओवर में 1 विकेट पर 108 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया. हरियाणा के दीया यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. हरियाणा को इस मैच में पूरे चार अंक मिले. विशालाक्षी ने 20, प्रीति ने 15, अपूर्वा कुमारी ने 14, हर्षिता ने 26 रन बनाये. जवाब में हरियाणा ने 16.1 ओवर में 1 विकेट पर 108 रन बना मैच जीत लिया. रीमा सिसोदिया ने नाबाद 45 और दीया यादव ने नाबाद 52 रन की पारी खेली. बिहार की ओर से एकमात्र विकेट रचना सिंह ने लिया. बिहार व महाराष्ट्र के बीच पहले दिन का खेल बारिश में धूला पटना. कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बिहार व महाराष्ट्र के बीच औरंगाबाद के छत्रपति शिवाजी नगर ग्राउंड पर पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं खेला जा सका. बारिश के कारण पहले दिन टॉस भी नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है