जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया से बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र के हसौड़ापर का रहने वाला संजय यादव का पुत्र प्रिंस कुमार बताया जाता है. गिरफ्तार बाइक चोर के पास से पुलिस ने बाइक की दो चाबी भी बरामद किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया. बताते चलें कि पटना जिले के भगवानगंज थाना अंतर्गत कदीचक के रहने वाले मनीष कुमार जो वर्तमान में राजाबाजार में रहते हैं. 5 दिसंबर को अपनी बाइक से जहानाबाद को पहुंचे थे, जहां गेट के समीप बाइक को खड़ी कर दी थी और काम का निबटारा करने कोर्ट परिसर में चले गये. आने पर देखा कि गाड़ी गायब है. आसपास के लोगों से काफी खोजबीन करने पर कुछ भी अता-पता नहीं चला तो वह पड़ोस के गली में पहुंचे तो देखा कि एक चोर बाइक लेकर जा रहा था. हल्ला करने पर स्थानीय लोग एवं पुलिस के मदद से चोरी गये बाइक के साथ चोर को पकड़ा गया था.
महिला बोगी में यात्रा करते आठ पुरुष यात्री पकड़ाये
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते आठ पुरुष यात्री को पकड़ा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है