देवरी प्रखंड की कोसोगोंदोदिघी पंचायत में संचालित मनरेगा योजना में भारी अनियमितता के साथ-साथ मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत उप मुखिया संजय राय ने बीडीओ को आवेदन देकर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी.
बताया जा रहा, सभी योजनाएं पूर्व की : बताया कि तीन माह पूर्व भी इस मामले शिकायत की गयी थी, पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार संत ने शुक्रवार को बताया कि सभी योजनाएं उनके पदस्थापन के पूर्व की है. जांच में आवश्यकतानुसार अधिकारियों के समक्ष सभी योजनाओ की संचिकाएं प्रस्तुत कर दी जायेंगी. मुखिया धनेश्वर यादव ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के पूर्व की योजनाओं की सूची तैयार कर आरोप लगाये जा रहे हैं. सभी योजनाएं तीन वर्ष पूर्व की हैं. जांच में सब स्पष्ट हो जायेगा. बीडीओ केबी कच्छप ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है