22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :मंत्री सुदिव्य कुमार से है गिरिडीह की जनता को कई आस

Giridih News :झारखंड सरकार में पहली बार मंत्री बने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से यहां के लोगों को विकास को लेकर काफी उम्मीदें हैं.

अपेक्षा : नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं के समाधान सहित शहरी सौंदर्यीकरण की बढ़ी उम्मीद

झारखंड सरकार में पहली बार मंत्री बने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से यहां के लोगों को विकास को लेकर काफी उम्मीदें हैं. श्री सोनू नगर विकास व आवास विभाग, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री बनाये गये हैं. लिहाजा, नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं का समाधान सहित शहरी सौंदर्यीकरण को लेकर शहरवासियों की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं. यूं तो गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में कई समस्याएं हैं, जिससे लोगों को दो-चार होना पड़ता है. यहां की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है. अतिक्रमण के कारण शहरी क्षेत्र में अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. निगम क्षेत्र अंतर्गत बड़ा चौक, गांधी चौक, मुस्लिम बाजार, गद्दी मोहल्ला, कचहरी रोड, अलकापुरी, मकतपुर, पचंबा समेत अन्य क्षेत्र में जाम की समस्या लगी रहती है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था लचर रहने के कारण भी आम लोग दिक्कतों का सामना करते हैं. इस संदर्भ में कई बार आवाज उठाये गये, परंतु ना तो अतिक्रमण की समस्या का समाधान हुआ है और ना ही ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त हो पायी है. अहम बात यह है कि नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों की लागत से दो वेंडिंग झामुमो कार्यालय व बाभनटो़ी बनाये गये हैं, जिसमें अभी तक फुटपाथ विक्रेताओं की शिफ्टिंग नहीं हो पायी है. शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर लोग बराबर मांग करते रहे हैं. वहीं शहरी क्षेत्र में पार्कों की व्यवस्था बेहतर करने की भी मांग होती रही है. नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की किल्लत भी बड़ी समस्या रही है. लोगों के आवास पर दोनों पहर पानी नहीं मिलता है. इधर, नगर निगम से जुड़े छह नये वार्डों में पाइप से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. शहरी क्षेत्र में स्लैब युक्त नालों की कमी है. सिवरेज सिस्टम का अभाव है. वन वे की सुविधा नहीं है. खंडोली डैम में गाद की सफाई अभी तक नहीं हो पायी है. इसके कारण गर्मी में शहरी जलापूर्ति पर असर पड़ता है. इसके अलावा नगर निगम कार्यालय में पदाधिकारियों की कमी है. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में शहरवासियों की समस्या समाधान करने की दिशा में उनका क्या कदम होगा.

नगर निगम कर्मचारियों को भी है कई उम्मीदें

श्री सोनू के विभागीय मंत्री बनने से नगर निगम कर्मचारियों को भी कई उम्मीदें हैं. कर्मचारी नेता रामकुमार सिन्हा कहते हैं कि निगम में कार्यरत कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों की वर्षों से चली आ रही मांगों की पूर्ति की आस जगी है. कर्मियों की नियमतिकरण, नगर निगम व नागरिक सुविधा को लेकर फंड की उपलब्धता को लेकर कई उम्मीदे हैं. कहा कि इन सभी मामलों से मंत्री श्री सोनू अवगत हैं. ऐसे में आशा है कि आने वाले दिनों में इन समस्याओं का समाधान अवश्य होगा.

उच्च शैक्षणिक व्यवस्था ज्वलंत मुद्दा

गिरिडीह में उच्च शिक्षा की व्यवस्था ज्वलंत समस्या है. इस मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने कई बार द्वारा आवाज भी बुलंद की, लेकिन अभा तक इस दिशा में कोई सार्थक नतीजा सामने नहीं आ पाया है. ऐसे में अब विद्यार्थियों को विभागीय मंत्री श्री सोनू से नई उम्मीदें बढ़ गयी है. इस संबंध में आयुष कुमार, विक्रम कुमार, नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी का कहना है कि गिरिडीह जिले में उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थान की कमी है. ऐसे में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु महानगरों में जाना पड़ता है. सक्षम परिवार को दिक्कत नहीं होती है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से जुड़े छात्रों को परेशानी होती है, या फिर उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती है. पिछले दिनों सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी व इंजीनियरिंग कॉलेज के चहारदीवारी का शिलान्यास किया गया है. मंत्री श्री सोनू ने स्वयं इसका शिलान्यास किया है. लिहाजा निर्माण कार्यों में तेजी आने और जल्द से जल्द विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावे शिक्षकों की कमी समेत अन्य शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता पर भी आस लगाये जा रहे हैं.

पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की मांग

जिले में कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, जहां पर्यटकों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है. खंडोली, उसरी फॉल, मधुबन सहित कई पर्यटक स्थल है. नववर्ष में काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इन पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मांग उठती रही है. इनमें से कुछ स्थान पर कार्य हुए हैं. लेकिन, यदि सही कार्ययोजना तैयार कर पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाता है तो ना सिर्फ पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा बल्कि सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी.

बधाई देने का सिलसिला जारी

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बधाई देने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में कई झामुमो नेता व कार्यकर्ता रांची गये और श्री सोनू से भेंटकर उन्हें बधाई दी. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य सुमित कुमार, प्रदोष कुमार, शोभा यादव, दिलीप रजक, कृष्ण मुरारी शर्मा, विभूति भूषण, अंकित सहाय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

(सूरज सिन्हा, गिरिडीह)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें