21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : बीआइटी में पंडित अजय पोहनकर, उस्ताद अल्लारखा व पंडित मिथिलेश ने दी प्रस्तुति

बीआइटी के देवघर कैंपस शुक्रवार की शाम शास्त्रीय संगीत के नाम रहा. इसमें विश्वविख्यात शास्त्रीय संगीत के पुरोधा पंडित अजय पोहनकर, उस्ताद अल्लारखा कलावंत और पंडित मिथिलेश झा ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भारतीय संगीत की समृद्ध विरासत का अनुभव कराते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : बीआइटी के देवघर कैंपस शुक्रवार की शाम शास्त्रीय संगीत के नाम रहा. एसपीआइसी मैके (सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग्स्ट यूथ) के तत्वावधान में भव्य शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया. इसमें विश्वविख्यात शास्त्रीय संगीत के पुरोधा पंडित अजय पोहनकर, उस्ताद अल्लारखा कलावंत और पंडित मिथिलेश झा ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भारतीय संगीत की समृद्ध विरासत का अनुभव कराते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक डॉ अरुणा जैन, अतिथि कलाकारों और अन्य फैकल्टी सदस्यों ने किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय राग थे, जो भारतीय संगीत की गहराई और सौंदर्य को जीवंत कर रहे थे. इस संध्या ने छात्रों को न केवल संगीत का आनंद लेने का मौका दिया, बल्कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की परंपरा और महत्व को समझने का भी अवसर प्रदान किया. आयोजन का उद्देश्य युवाओं में भारतीय संगीत और संस्कृति के प्रति रुचि जागृत करना था. कार्यक्रम में संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ शशिश तिवारी, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार, डॉ आरके लाल, डॉ अनिल शर्मा, डॉ आशा शर्मा, डॉ सीनल, डॉ सुतापा मंडल सहित अनेक शिक्षक व छात्रों ने संगीत संध्या का आनंद लिया. ————————- बीआइटी देवघर में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें