जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये कुल 16 आरोपितों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मद्य निषेध अधिनियत के तहत पुलिस ने 21 लीटर देसी और 11.55 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. विभिन्न थानों की पुलिस ने 42 जमानती, 29 गैर जमानती और 5 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने उल्लंघनकारियों से एक लाख 92 हजार रुपये बतौर फाइल वसूल किया. बालू लदे ट्रक को पकड़ने के मामले में जांच का निर्देश लोदीपुर थाना में जब्त बालू लदे ट्रक के मामले लग रहे आरोपों को लेकर सिटी एसपी डॉ के रामदास ने मामले की जांच डीएसपी विधि व्यवस्था को सौंपी है. उक्त मामले में सुल्तानगंज निवासी ट्रक ओनर खुशबू कुमारी ने विगत दिनों वरीय पुलिस अधिकारियों से मिल कर इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद मामले में उठ रहे सवालों को लेकर जांच का निर्देश दिया गया है. बता दें कि वर्तमान में जब्त ट्रक सबौर थाना के अभिरक्ष में है. एसएसपी से मिले फरियादी पीरपैंती थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन कुमार ने शुक्रवार को एसएसपी से मिल कर उनके साथ हुई मारपीट और छीनछोर के मामले में एसएसपी से मिल कर शिकायत की है. उन्होंने मामले में संबंधित थाना द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत की है. मामले में वरीय अधिकारी ने उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मॉल में खरीददारी करने आये ग्राहक की बाइक चोरी तिलकामांझी थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप एक मॉल के बाहर से बाइक चोरी हो गयी. विगत 3 दिसंबर को चोरी हुई बाइक मामले में बाइक मालिक इशाकचक निवासी संदीप कुमार ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को वह अपनी बाइक से मॉल पहुंचे थे. बाइक मॉल के सामने लगा कर वह कुछ 15 मिनट के लिए मॉल में गये. 15 मिनट बाद वापस लौटने पर उनकी बाइक वहां से गायब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है