कटिहार. रेलवे ट्रेड यूनियन का चुनाव शुक्रवार को तीसरे दिन संपन्न हो गया. ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर आरपीएफ तैनात थे. तीसरे दिन रनिंग स्टॉफ ने मतदान किया. जिस कारण मतदान की स्थिति काफी धीमी रही. दोपहर तक चुनाव पूर्णत संपन्न हो गया था. जिस कारण डीआरएम कार्यालय सहित अन्य मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसर गया था. ट्रेड यूनियन के चुनाव के पहले दिन 56% मतदान हुआ था. जबकि दूसरे दिन गुरुवार को 32.52% एवं तीसरे दिन तकरीबन 8% मतदान हुआ है. मतदान के बाद तीनों ट्रेड यूनियन एनएफ रेलवे एम्पलाइज यूनियन, एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन, भारतीय मजदूर संघ मतदान के आधार पर अपनी अपनी जीत बता रहे हैं. 12 दिसंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किन-किन ट्रेड यूनियन पर रेलकर्मी सर्वाधिक भरोसा करती है. फिलहाल रेल कर्मी एवं ट्रेड यूनियन को मतगणना का इंतजार है. कटिहार रेल मंडल के तीस मतदान केंद्र में गुरुवार को तीसरे दिन कुल 90.07 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है, जबकि पोस्टल मिलाकर 90.24 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.
-अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव, सीनियर डीपीओ, कटिहार रेल मंडलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है