15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कांस्टेबल व सीआरपीएफ जवान के घर दुबारा चोरी का प्रयास

Attempt to steal again from the house of female constable and CRPF jawan

वार्ड सदस्य के घर से 25 हजार नगदी ले गये बदमाश हरपुर बलड़ा पंचायत के करमचंद बलड़ा गांव का मामला सूचना देने के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने से आक्रोश आधा दर्जन से अधिक घरों को देर रात चोरों ने बनाया निशाना प्रतिनिधि, मनियारी कुढ़नी-मनियारी थाना क्षेत्र व वैशाली के सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इससे लोगों में रोष है. कुढ़नी थाना क्षेत्र की हरपुर बलड़ा पंचायत के करमचंद बलड़ा गांव में गुरुवार की देर रात चोरों के गैंग ने 15 दिनों बाद दुबारा फिर से बिहार पुलिस के सासाराम में तैनात सिपाही स्मिता सिंह के घर को निशाना बनाया़ साथ ही परिवार के तेलंगाना राज्य में सीआरपीएफ में तैनात जवान सोमेश कुमार सिंह के कमरों में भी धावा बोला़ लेकिन गृहस्वामियों के शोर मचाने पर चोर छत से कूदकर भाग निकले. इधर, चोरों ने दक्षिणी दिशा में सौ मीटर पर स्थित वार्ड सदस्य मीना देवी के घर में 25 फुट ऊंची दीवार फांदकर छत के रास्ते घर में घुस गये. घर में सो रहे पुत्र अक्षय सिंह, निशांत सिंह व उनके कमरे के दरवाजे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया. उसके बाद उनके पति के भाई व भूतपूर्व सैनिक इंद्रजीत सिंह के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की. उसके बाद दुकान की बिक्री और खेती के लिए रखे नगदी 25 हजार रुपये लेकर भाग निकले. वार्ड सदस्य के पति आलोक कुमार सिंह ने बताया कि देर रात ही डायल 112 की टीम को घटना की सूचना दी गयी़ मगर दोपहर तक पुलिस नहीं पहुंची. समाजसेवी अक्षय सिंह, हरेंद्र सिंह समेत ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि बीते 15 दिनों के अंदर चोरों ने लगभग एक दर्जन से अधिक घरों को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति चुराकर भाग निकले है़ं मगर पुलिस को सूचना देने पर भी कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया जाता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग व इसकी शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारी से करने की बात की है. ग्रामीणों ने बताया कि बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद पश्चिमी दिशा में जगरनाथपुर पंचायत के केशोपुर गांव में तीन चार-चार घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों की संपत्ति की चोरी कर भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें