गोला. गोला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, रकुवा में शुक्रवार को भी स्कूली छात्रा की तबीयत बिगड़ गयी. स्कूल से छुट्टी के दौरान दसवीं वर्ग की छात्रा पूनम कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. शिक्षकों ने एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में भर्ती कराया. प्रधानाध्यापक गौतम कुमार ने बताया कि अधिकतर बच्चे देहात क्षेत्र से पढ़ने के लिए स्कूल आते हैं. इसमें से कई छात्र हैं, जो सुबह में खाली पेट स्कूल पहुंचते हैं. वे दिन भर खाली पेट रह जाते हैं. इस वजह से तबीयत बिगड़ने की शिकायत आ रही है. छात्रा पूनम कुमारी ने बताया कि वह सुबह में खाली पेट ही स्कूल पहुंची थी. गौरतलब हो कि पिछले शनिवार से लेकर लगातार स्कूली छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की शिकायत मिल रही है. गुरुवार को भी 10वीं की एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है