21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : कामदेवपुरम व घुटिया रोड में आठ दुकानों में चोरी

Gaya News : शहर में चोरों का उत्पात जारी है. गुरुवार की देर रात चोरों के गिरोह ने चंदौती थाना के पीछे स्थित कामदेवपुरम के पास चार दुकानों, घुटिया रोड में स्थित चार दुकानों का ताला तोड़ दिया.

गया. शहर में चोरों का उत्पात जारी है. गुरुवार की देर रात चोरों के गिरोह ने चंदौती थाना के पीछे स्थित कामदेवपुरम के पास चार दुकानों, घुटिया रोड में स्थित चार दुकानों का ताला तोड़ दिया और हजारों रुपये नकदी समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. एक साथ आठ-आठ दुकानों में चोरी होने से वहां दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदारों ने घटना की जानकारी चंदौती थानाध्यक्ष को दी. तो उन्होंने इसे हल्के में लिया और चंदौती थाना आकर आवेदन देने की बात कही. तब सुबह-सुबह इस घटना की जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दी गयी, तो वह खुद एक्टिव हुए और डीएसपी विधि-व्यवस्था रविप्रकाश सिंह को तुरंत जांच करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, चोरों ने चंदौती थाना क्षेत्र के घुटिया रोड में डॉ धर्मवीर भारती के आवास के सामने मां इंटरप्राइजेज व सुप्रिया हार्डवेयर, घुटिया मोड़ के पास स्थित पप्पू होटल व सन्नी मोबाइल फोन दुकान का ताला तोड़ा. वहीं, चोरों ने कामदेवपुरम के पास स्थित जय मां लक्ष्मी ट्रेडर्स, ज्योति ट्रेड्स, खुशी, आराध्या व शान्वी किराना दुकान व सुरभि स्टेशनरी एंड किराना स्टोर में लगे ताला को तोड़ा. इस चोरी की सूचना सबसे पहले रिटायर्ड आर्मी मैन नीरज कुमार को लगी. वह मॉर्निंग वॉक में निकले थे. तो उनकी नजर बांकेबाजार थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के रहनेवाले कौशलेंद्र कुमार सिंह के सीमेंट-छड़ दुकान मां इंटरप्राइजेज पर पड़ी. उनके दुकान का शटर आधा उठा हुआ था. उन्हें कुछ आशंका हुई, तो उन्होंने दुकानदार कौशलेंद्र कुमार सिंह को फोन किया. वहां धीरे-धीरे भीड़ लगने लगी, तो पता चला कि चोरों ने सुप्रिया हार्डवेयर दुकान, सन्नी मोबाइल फोन व पप्पू होटल का भी ताला तोड़ा है. इसी दौरान कामदेवपुर इलाके से कुछ लोग आये, तो उन्होंने कहा कि उस इलाके में भी चार दुकानों में भी चोरी हो गयी है.

क्या कहते हैं एसएसपी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि चंदौती थाना के पीछे आठ-आठ दुकानों का ताला तोड़ने की घटना को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही इससे संबंधित पूरी जांच करने का निर्देश डीएसपी विधि-व्यवस्था को दिया गया है. साथ ही उस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में उस इलाके में ऐसी घटनाएं नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि सीएम हाउस में पोस्टेड हवलदार के घर में हुई चोरी के मामले में विलंब से प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में जांच की जायेगी.

मगध मेडिकल व चंदौती थाने की सीमा होने के कारण नहीं होती है पैट्रोलिंग

वहां मौजूद मुहल्लेवासियों ने कहा कि चंदौती थाना के पीछे विगत चार-पांच वर्षों में काफी तेजी से नया कॉलोनी बसा है. साथ ही सड़कों पर काफी संख्या में नयी दुकानों खुली है. उस इलाके से गुजरनेवाली मुख्य सड़क मगध मेडिकल से घूटिया रोड का पूरबी इलाका चंदौती थाना इलाके में आता है. वहीं, सड़क का पश्चिमी इलाका मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में आता है. दोनों थानों की पुलिस के बीच आपसी तालमेल नहीं होने व समन्वय की कमी के कारण इस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं है. अगर दोनों थानों की पुलिस के बीच आपसी समन्वय रहे, तो बारी-बारी से दोनों थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग होती रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें