22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :अवैध कारोबार पर रोकथाम को ले पुलिस व सीसीएल ने बनायी रणनीति

Giridih News :गिरिडीह कोलियरी स्थित जीएम कार्यालय में सीसीएल प्रबंधन व मुफ्फसिल पुलिस ने एक बैठक कर कोयला-लोहा चोरी समेत अवैध कारोबारों पर अंकुश को लेकर रणनीति बनायी. इसके लिए एक संयुक्त विशेष दल गठित किया गया.

एक्शन. कोयला-लोहा चोरी से रोजस्व को हो रहे नुकसान से सीसीएल प्रबंधन चिंतित

चिह्नित लोगों के खिलाफ शीघ्र ही होगी प्राथमिक

गिरिडीह कोलियरी स्थित जीएम कार्यालय में सीसीएल प्रबंधन व मुफ्फसिल पुलिस ने एक बैठक कर कोयला-लोहा चोरी समेत अवैध कारोबारों पर अंकुश को लेकर रणनीति बनायी. इसके लिए एक संयुक्त विशेष दल गठित किया गया. अवैध कारोबारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने का फैसला हुआ. मौके पर गिरिडीह एरिया के जीएम बासब चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो के अलावे सीसीएल सुरक्षा विभाग व माइंस से संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

महाप्रबंधक ने अवैध कारोबार से दूर रहने की अपील की

इस बाबत जीएम श्री चौधरी ने बताया कि सीसीएल व मुफस्सिल पुलिस अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके आये दिन लोहा व कोयला चोरी से सरकार के राजस्व को नुकसान हो रहा है. आमजनों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. मोटर चोरी की वजह से इलाके में पेयजलापूर्ति बाधित है. उन्होंने बताया कि बैठक में योजना बनाई गई है किसी भी सूरत में तस्करी व चोरी करने वाले लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने लोगों से गलत कारोबार से परहेज करने की अपील की. लोगों से कानून को अपने हाथ में लेने से बाज आने की बात कही.

कानून को अपने हाथ में लेने से बाज आएं

थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि सीसीएल व मुफ्फसिल पुलिस लगातार टीम वर्क की तरह कार्य करती रही है. इलाके में अवैध कारोबार करने वालों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कहा कि किसी भी सूरत में लोहा व कोयला चोरी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में सीसीएल के पीएम राजवर्धन, मैनेजर आरपी यादव, श्रवण कुमार, सुरक्षा विभाग के नकुल नायक, जयप्रकाश, मनोज शुंडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें