20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम जेएसएचएसए के अध्यक्ष बने सीएस डॉ सुशांतो

झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन की हुई बैठक

चाईबासा.झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन (जेएसएचएसए) की बैठक शुक्रवार को सदर अस्पताल के एमटीसी भवन के सभागार में सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जेएसएचएसए की स्टेट और पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी गठित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से स्टेट कमेटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खूंटपानी के मेडिकल ऑफिसर डॉ आलोक रंजन महतो को उपाध्यक्ष और चाईबासा ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सावैंया को संयुक्त सचिव बनाया गया. इसके अलावा जिला कमेटी में सिविल सर्वन डॉ सुशांतो कुमार माझी को अध्यक्ष, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा को उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार को सचिव, डॉ बरियल मार्डी व डॉ रेशमी लकड़ा को कोषाध्यक्ष, मंझारी के मेडिकल ऑफिसर डॉ शंकर टुडू, सोनुआ के एमओ डॉ जयश्री परिडा व सदर अस्पताल के डॉ सुष्मिता तमड़िया को संयुक्त सचिव बनाया गया.

कार्यकारिणी सदस्यों में इन्हें किया गया शामिल

इसके अलावा एसीएमओ डॉ भारती मिंज, डीएमओ डॉ मीना कालुंडिया, मझगांव के मेडिकल ऑफिसर डॉ सनातन चातार, झींकपानी के मेडिकल ऑफिसर डॉ बिरेंद्र कुमार, जगन्नाथपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ जयंतो बेदिया, चक्रधरपुर के मेडिकल ऑफिसर अशुमन शर्मा, मंझारी के डॉ अनिल कुमार, कुमारडुंगी के डॉ राजेश कुमार, बंदगांव के प्रभारी सुनील बड़ाईक, गोइलकेरा के एमओ डॉ जोसेफ मेलगांडी, टोंटो के मेडिकल ऑफिसर डॉ बलराम माझी, बड़ाजामदा के मेडिकल ऑफिसर डॉ हरिपद हेंब्रम व तांतनगर के मेडिकल ऑफिसर डॉ दुर्गा चरण मुर्मू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें