9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : 407 वाहन के धक्के से सीनी के युवक की मौत, मुआवजा के लिए साढ़े तीन घंटे सड़क जाम

सरायकेला स्थित रामकृष्ण फॉर्जिंग्स कंपनी में ड्यूटी करने जा रहा था युवक, सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर दुगनी में दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई घटना, मार्ग पर वाहनों की लगी लंबी कतार लगी, आश्वासन के पश्चात हटाया जाम

सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर दुगनी में कोलढीपी पेट्रोल पंप के पास 407 वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीनी के बांकसाई गांव निवासी चंदन नापित (40 वर्ष) के रूप में हुई. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सरायकेला-कांड्रा मार्ग जाम कर दिया. आश्रितों को उचित मुआवजा देने व चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.सूचना पाकर सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु लोग मांगों पर अड़े थे. थाना प्रभारी के आश्वासन पर करीब साढे़ तीन घंटे बाद जाम हटाया गयी. इसके बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी. सड़क जाम होने से दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी थी.

आक्रोशित लोगों ने चालक को पीटा, पुलिस ले गयी थाना

जानकारी के अनुसार, चंदन बारीक रामकृष्ण फॉर्जिंग्स कंपनी में काम करता था. वह प्रतिदिन की तरह ड्यूटी जा रहा था. कोलढीपी पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे 407 वाहन ने चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर चंदन की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पहुंची सरायकेला पुलिस ने चालक को अपने साथ थाना ले गयी.

दुबराजपुर में बाइक-स्कूटी में टक्कर, चार युवक घायल

चौका. चौका थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर दुबराजपुर में शुक्रवार की दोपहर बाइक व स्कूटी टकरा गयी. दुर्घटना में स्कूटी सवार जमशेदपुर के आजादबस्ती निवासी इमाम नेश व कुणाल दीप गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं. बाइक सवार चांडिल कुम्हार पाड़ा निवासी बसंत कुम्हार व तरणी कुम्हार भी घायल हो गया. स्थीनीय लोगों की सूचना पर पहुंची चौका पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा.

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दुबराजपुर गांव से निकल कर सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान टाटा से रांची की ओर जा रही स्कूटी ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इसमें स्कूटी सवार दो और बाइक सवार दो युवक घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें