बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में एनएच-49 और 18 के संगम स्थल कालियाडिंगा चौक पर शुक्रवार को थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा के नेतृत्व में बालू के अवैध धंधा के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बालू लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया. इन ट्रकों (डब्ल्बीयू 29 सी 2836, डब्ल्यूबी 33 एफ 1379 एवं डब्ल्बीयू 33 एफ 1307) के चालक बालू से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके. पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि वाहन जांच के दौरान बालू लदे तीन ट्रक को जब्त किया गया है. बालू से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं मिला. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है. जानकारी हो कि झारखंड सीमा से सेट ओडिशा के जामसोला में बहरागोड़ा से बालू लेकर भंडारण किया गया है. रात के अंधेरे में ट्रकों में लोडकर विभिन्न राज्यों के लिए भेजा जाता है. इससे सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति हो रही है.
चंदनपुर व श्यामसुंदरपुर से धड़ल्ले से हो रहा है बालू का धंधा, प्रशासन मौन
चाकुलिया स्थित चंदनपुर एवं श्यामसुंदरपुर बालू घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव जारी है. बालू माफियाओं द्वारा चंदनपुर एवं श्यामसुंदरपुर क्षेत्र स्थित डाकुई, बड़तोलिया आदि में बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है. चोरी छिपे नदी से निकालकर ट्रैक्टर के सहारे दिनभर बालू का भंडारण जा रहा है. रात के अंधेरे में हाइवे में भरकर बालू को जमशेदपुर में कालाबाजारी की जा रही है. बालू पर रोक लगने के बावजूद नियम और कानून को धत्ता बताते हुए माफिया बालू के अवैध धंधे में जुटे हैं. दूसरी ओर बालीजुड़ी नदी घाट से भी प्रतिदिन सैंकड़ो ट्रैक्टर बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. बालीजुडी होते हुए केरूकोचा से चाकुलिया की ओर दिनभर बालू लदे ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ रहे हैं. परंतु किसी भी पदाधिकारी की नजर इस पर नहीं पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है