15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: देश व समाज की सेवा का संकल्प लेने की जरूरत : डीआइजी

Rourkela News: हाेमगार्ड व सिविल डिफेंस का स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. इसका उद्घाटन पश्चिमांचल डीआइजी ब्रिजेश कुमार राय ने किया.

Rourkela News: राउरकेला रिजर्व पुलिस मैदान में शुक्रवार को हाेमगार्ड व सिविल डिफेंस का वार्षिकोत्सव सोल्लास मनाया गया. मुख्य अतिथि पश्चिमांचल डीआइजी ब्रिजेश कुमार राय, सम्मानित अतिथि के रुप में एसपी नितेश वाधवानी एवं राउरकेला एडीएम आशुतोष कुलकर्णी ने शामिल होकर हाेमगार्ड व सिविल डिफेंस की ओर से आयोजित संयुक्त परेड की सलामी ली. मुख्य अतिथि श्री राय का रिजर्व पुलिस मैदान में पहुंंचने पर राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने स्वागत किया. श्री राय ने परेड का निरीक्षण करने के बाद अभिवादन किया. साथ ही भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभागीय केंद्रीय मंत्री, ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य पुलिस महानिदेशक व होमगार्ड महानिरीक्षक का संदेश पढ़कर सुनाया. कहा कि लोगों द्वारा उत्तम नागरिक बनने तथा देश व समाज की सेवा करने का संकल्प लिये जाने की जरूरत है. उन्होंने होमगार्ड व सिविल डिफेंस में अति उत्कर्ष व उत्तम सेवा के लिए श्रेष्ठ हाेमगार्ड व सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों को पुरस्कृत भी किया.

होमगार्ड वाहिनी के सदस्य व विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

अति उत्कर्ष व उत्तम सेवा के लिए हाेमगार्ड वाहिनी की प्लाटून कमांडर गायत्री सिंह, होमगार्ड दीपक राउत, सपन राउतराय, हिमांशु शेखर नायक, शांतिलता साहू, शरत बेहेरा, सचिन कुमार साहू, सिविल डिफेंस की स्वयंसेविका सुनीता बाग को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा नीलशैल कालेज की सुनीता ओराम, गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज की अनन्या जेना, म्युनिसिपल कॉलेज के प्रयास कुमार, इस्पात महाविद्यालय के प्रीतिरंजन बारिक को डिबेट प्रतियोगिता में सफलता के लिए एसपी नितेश वाधवानी व एडीएम आशुतोष कुलकर्णी ने प्रशस्ति पत्र, बुके व मेमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया. 62वें हाेमगार्ड व सिविल डिफेंस वार्षिकाेत्सव-2024 का संयाेजन श्रीकांत षाड़ंगी ने किया. होमगार्ड वाहिनी के रिजर्व इंस्पेक्टर लक्ष्मीधर बेहेरा, परेड कमांडर रोहित साहू व साथी, प्लाटून कमांडर प्रकाश चंद्र साहू, विष्णु चरण भुजबल, दुखबंधु रणा, प्रशांत कुमार प्रधान, गायत्री सिंह, झसु बरुआ, किरण बड़ाइक की सक्रिय भूमिका रही.

ठगी गिरोह का पर्दाफाश करने वाले होमगार्ड हिमांशु शेखर नायक को मिला पुरस्कार

इस समारोह में होमगार्ड हिमांशु शेखर नायक को एक प्रतिष्ठित कंपनी के नाम से ठगी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सक्रिय भूमिका के लिए पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा इस अवसर पर दुर्गम इलाकों में एंबुलेंस नहीं पहुंचनेवाले गांवों के लिए दो साइकिल को जोड़कर साइकिल एंबुलेंस बनाने समेत अन्य प्रदर्शन व झांकी आकर्षण का केंद्र रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें