बांका. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर चलायी गयी छापेमारी अभियान के दौरान शराब के साथ पांच तस्कर एवं 10 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शराब में प्रयुक्त तीन बाइक को भी जब्त कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के नरकट्टा नहर के समीप बाजा गांव निवासी बाइक सवार कृष्णा कुमार को 6 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. सदर थाना क्षेत्र के मंगरा चौक के पास मंगरा निवासी बाइक सवार पप्पु यादव व नरेश यादव को 700 एमएल चुलाई शराब एवं बेलहर थाना क्षेत्र के रंगनिया फाटक के समीप 8.5 लीटर चुलाई शराब के साथ बेला गांव निवासी बाइक सवार विदेशी राय एवं खुतहरी निवासी रघुनाथ शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर शराब में प्रयुक्त तीनों की बाइक को जब्त किया गया है. इसके अलावा शराब सेवन के आरोप में दस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. वारंटी गिरफ्तार बाराहाट. गुरुवार की देर रात बाराहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुर्की जब्ती के वारंटी राजेंद्र पंडित को दासोडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया. जिसे शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है