आक्रोशित लोगों ने आरोपी महिला के घर के समीप शव रखकर किया प्रदर्शन दुर्गापुर. दुर्गापुर शहर के कोक ओवन थाना क्षेत्र इलाके में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई. यहां कोयले के बुरादे से बनाये गये गुल भूलवश एक छात्र से टूट गये. इस घटना के बाद एक महिला ने उक्त छात्र को इस कदर अपमानित किया गया कि उक्त छात्र ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृत छात्र का नाम सूरज ठाकुर (13) बताया गया है. वह नेपालीपाड़ा हिंदी हाइस्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. छात्र की आत्महत्या की खबर फैलते ही इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने छात्र को अपमानित करनेवाली महिला तुलसी रूईदास के घर में तोड़फोड़ कर दी. महिला एवं उसके पति की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया. घटना के बाद आरोपित महिला एवं उसके परिवार के सदस्य इलाके से फरार हो गये हैं. सूरज वुडन कॉलोनी में अपने माता-पिता के साथ रहता था. सूरज के घर के कुछ ही दूरी पर तुलसी रूईदास का घर है. गुरुवार को दोपहर में सूरज स्कूल से परीक्षा देकर पैदल घर लौट रहा था. उस दौरान तुलसी रूई दास अपने घर के सामने सड़क किनारे गुल बनाकर उसे सूखा रही थी. सड़क पार करने के दौरान सूरज के पैर से गलती से कुछ गुल टूट गये. उसके बाद सूरज अपने घर जाने लगा. इसी बीच पीछे-पीछे तुलसी भी सूरज के घर पहुंची एवं सूरज को भद्दी-भद्दी गालियां देकर अपमानित करने लगी. उस दौरान सूरज की मां घर में नहीं थी. तुलसी द्वारा अपमानित करने के बाद सूरज अपने कमरे में चला गया. कुछ देर बाद सूरज की मां घर लौटी तो देखा कि सूरज का कमरा अंदर से बंद है. आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं मिलने पर संदेह होने पर लोगों द्वारा दरवाजा तोड़ने पर फंदे से झूलते सूरज को देख परिजनों के होश फाख्ता हो गये. आनन-फानन में सूरज को उतार कर इलाज के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद तुलसी एवं उसके परिवार के सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गये. गुस्साए लोगों ने शव को आरोपित महिला के घर के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मृत छात्र की मां पिंकी देवी ने कहा कि गलती से कुछ गुल टूट जाने के कारण तुलसी ने मेरे लड़के को इस कदर अपमानित किया कि वह अपमान सह न सका. आत्महत्या कर ली. मेरे लड़के का मौत तुलसी रूई दास के कारण हुई है. प्रशासन को तुलसी एवं उसके पति जगु रूई दास को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देनी होगी. इस बारे में पुलिस ने बताया कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है