रांची में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जायेंगे, झारखंड की छह खिलाड़ी दिखायेंगी जलवा
रांची. रांची के हॉकी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. एक बार फिर यहां हॉकी का रोमांच शुरू हो रहा है. 12 जनवरी 2025 से मोरहाबादी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में पहली बार हॉकी इंडिया लीग वीमेन का आगाज होगा. उदघाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सहित कई सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं. लीग में चार टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा. लीग में 13 मैच खेले जायेंगे. लीग में चार टीमों के बीच मुकाबला होगा. इसमें दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वॉरियर्स, बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब शामिल हैं. इसमें झारखंड की छह महिला हॉकी खिलाड़ी अपना जलवा दिखायेंगी. सूरमा हॉकी क्लब की ओर से सलीमा टेटे और निक्की प्रधान, दिल्ली एसजी पाइपर्स से संगीता कुमारी और दीपिका सोरेंग, बंगाल टाइगर्स से ब्यूटी डुंगडुंग और बिनिमा धान खेलेंगी.13 दिनों तक चलेगा मुकाबला
एचआइएल वीमेन लीग का मुकाबला 13 दिनों तक होगा. पहला मुकाबला 12 जनवरी को दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वॉरियर के बीच खेला जायेगा. वहीं 17 और 19 जनवरी के मुकाबले राउरकेला में खेले जायेंगे. इस टूर्नामेंट को लेकर हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड ने तैयारियां शुरू कर दी है. स्टेडियम को दुरुस्त किया जा रहा है. लाइटिंग, एलइडी समेत अन्य उपकरणों का भी ट्रायल लगातार लिया जा रहा है. राजधानी में होटल्स की बुकिंग हो चुकी है. एचआइएल वीमेंस के लिए टीमें आठ जनवरी से रांची पहुंचने लगेंगी. हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने बताया कि तैयारी चल रही है. एक बार फिर से हॉकी का रोमांच यहां देखने को मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है