23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी ने संजीव की पत्नी से पूछा – हंस अपनी काली कमाई को कैसे और कहां खपाते थे

इडी के सवालों से जूझती रही आइएएस हंस की पत्नी मोना हंस और साला

पटना. भ्रष्टाचार और मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को आइएएस अधिकारी संजीव हंस की पत्नी और एक साला से पूछताछ की. पटना स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में करीब तीन घंटे तक हंस की पत्नी हरलोविलीन कौर उर्फ मोना हंस और साले गुरु बलतेज इडी के सवालों से दो-चार होते रहे. हालांकि, शुक्रवार को पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव को भी पूछताछ के लिए आना था, लेकिन वे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण नहीं पहुंच सकीं.

प्रवीण को खरीदने के लिए पैसे किसने दिया

इडी ने तीन दिसंबर को मोना हंस और अंबिका गुलाब यादव के साथ ही कुछ अन्य लोगों को पूछताछ का समन भेजा था और उन्हें दो दिनों के अंदर इडी कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया था. शुक्रवार को मोना हंस अपने भाई गुरु बलतेज के साथ इडी कार्यालय पहुंचीं. केंद्रीय एजेंसी की एक टीम ने उनसे हंस की संपत्ति के साथ ही उनकी आय के स्रोतों के बारे में पूछताछ की. इडी सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान इडी ने यह जानने का प्रयास किया कि संजीव हंस के मददगारों में और कौन-कौन से लोग हैं. हंस अपनी काली कमाई को कैसे और कहां खपाते थे. पूछताछ के दौरान मोना और गुरु बालतेज हंस की मोहाली और कसौली में खरीदी गयी संपत्ति का ब्योरा भी लेने की कोशिश की गयी. मोना हंस से यह भी पूछा गया कि आप दिल्ली के करोड़ों रुपये के जिस फ्लैट में रहती थी, वह किसका है. प्रवीण चौधरी को महंगा फ्लैट खरीदने के लिए किसने पैसा दिया था. फ्लैट की खरीददारी से पहले आप अपने पति के साथ उसे देखने क्यों गयी थी.

बलतेज से मर्सीडीज कार के बारे में पूछताछ

बलतेज से संजीव हंस को तोहफे में मिली मर्सीडीज गाड़ी के साथ ही अन्य संपत्ति के बारे में सवाल पूछे गये. करीब तीन घंटे चली पूछताछ के बाद दोनों को जाने दिया गया. इडी सूत्र बताते हैं कि इनसे आगे भी पूछताछ हो सकती है. उनसे मोहाली में जमीन का एक बड़ा प्लाट और कसौली में आलीशान विला के बारे में सवाल दागे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें