संवाददाता, पटना : सबकुछ योजना मुताबिक हुआ, तो 15 अगस्त, 2025 को पटना की पहली मेट्रो ट्रेन दौड़ सकती है. नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने इसका भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा के अनुसार पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अगले साल 15 अगस्त को पटना में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी में जुटा है. यह मेट्रो ट्रेन मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलायी जायेगी.
विधानमंडल के अनुपूरक बजट से मिले 400 करोड़
प्रायोरिटी कॉरिडोर का कार्य जल्द-से-जल्द पूरा करने को लेकर हाल ही में बिहार विधानमंडल के अनुपूरक बजट में भी 400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इससे पहले कैबिनेट ने भी 115.10 करोड़ रुपये की मंजूर की थी. इस राशि से मलाही पकड़ी से लेकर न्यू आइएसबीटी तक प्रायोरिटी काॅरिडोर पर ट्रैक बिछाने से लेकर ट्रेन सेट की खरीद तक का काम किया जायेगा. इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर आदि भी लगाये जायेंगे.
जायका की जगह राज्य योजना मद से मिली राशि
दरअसल, प्रायोरिटी काॅरिडोर में ट्रैक और ट्रेन की खरीद का काम पहले जायका से मिलने वाले ऋण राशि से होना था. इसके लिए जायका से समझौता भी हो चुका है, लेकिन राशि का आवंटन अब तक नहीं हो पाया था. इसके कारण ट्रैक बिछाने और बोगी खरीद का काम अटका था. राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में राशि की स्वीकृति दिये जाने के बाद काम में तेजी आयी है, अब ट्रैक बिछाने और एक सेट ट्रेन की खरीद कर उसके इस्टॉलेशन का काम जल्द-से-जल्द पूरा हो सकेगा.
प्रायोरिटी कॉरिडोर में पांच स्टेशन का निर्माण जारी
मालूम हो कि पटना मेट्रो के करीब 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी काॅरिडोर में पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं. इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इस रूट पर सिविल वर्क लगभग पूरा होने को है. एलिवेटेड रूट पर पोल लगाये जाने का काम भी जारी है. मेट्रो स्टेशनों का निर्माण भी जारी है, जिसे अगले साल मार्च तक पूरा करने की योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है