धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अब और नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी. विवि प्रशासन ने यह निर्णय उच्च न्यायालय की आपत्ति के बाद लिया है. उच्च न्यायालय ने राज्य के सभी विवि में नीड बेस्ट शिक्षकों की नियुक्त के औचित्य पर सवाल उठाया था. कोर्ट ने जल्द स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए कहा है. बता दें कि बीबीएमकेयू में 130 नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली थी. साक्षात्कार के बाद 111 शिक्षकों की सूची जारी की गयी थी. इनमें से 99 नीड बेस्ड शिक्षकों ने विभिन्न विभागों में योगदान दिया था. विवि प्रशासन ने शेष पदों पर पैनल बने से अभ्यर्थियों का चयन करने की बात कही थी. लेकिन अब उच्च न्यायालय की आपत्ति के बाद बचे हुए 12 पदों पर नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी. जो शिक्षक नियुक्त हो चुके हैं, उन्हें नहीं हटाया जाएगा. हालांकि इस संबंध में विवि के अधिकारी अधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं.पीके राय कॉलेज पांचवें अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का पांचवां अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 19-20 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता की मेजबानी पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज कर रहा है. यह प्रतियोगिता मेगा स्पोर्ट्स कॉम्लेप्क्स, नावाडीह में आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता के दौरान कुल 22 प्रकार के खेलों में छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है