IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने कल अपनी पारी में 33 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर सिराज को कैच थमा बैठे. वहीं अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे नाथन मैक्सवीनी ने एक जीवनदान मिलने के बाद मार्नस लाबुशेन के साथ 62 रन की साझेदारी की. भारत को दूसरे दिन जल्द से जल्द विकेट की तलाश पूरी हुई, अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैक्स्वीनी को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने ताजा समाचार तक दूसरे दिन 86 रन से आगे खेलना शुरू किया और 5 रन जोड़कर 91 रन पर ही दूसरा विकेट गंवा दिया.
मैक्स्वीनी के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ भी बुमराह के आगे नहीं चल सके. स्टीव स्मिथ विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए. जसप्रीत की अंदर आती हुई गुडलेंथ बॉल को स्मिथ लेग साइड में मारना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेट के पीछे गई और ऋषभ पंत ने डाइव मारकर गेंद को कैच करने में कोई गलती नहीं की. स्मिथ केवल 2 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने अब 103 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए है.
भारतीय पारी एडिलेड में फिर नहीं चल सकी
दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर गुलाबी गेंद के आगे ढह गई. भारत के पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल तो मैच की पहली ही गेंद चलते बने. उनके बाद भले ही गिल और केएल राहुल ने पारी को कुछ संभालने की कोशिश की, लेकिन 69 रन की साझेदारी करके केएल आउट हो गए. भारत के दोनों अनुभवी स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे. लेकर से भरपूर स्किड करती गुलाबी गेंद के आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका.
नीतीश कुमार रेड्डी ने तीन चौके और तीन छक्के के साथ जरूरी 42 रन की पारी खेलकर भारत को 180 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. लेकिन स्टार्क की तेज और हवा में घूमती गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. स्टार्क ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट लिए. पैट कमिंस और इस मैच में जोश हेजलवुड की जगह शामिल किए गए स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए.
भारत कर सकता है वापसी
भारत ने एडिलेड के इस मैदान पर अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल 2 में जीत मिली है. गुलाबी गेंद से भारत के सबसे सफल गेंदबाज रवि अश्विन इस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. जसप्रीत बुमराह भी अपनी पूरी लय में हैं और उनकी अगुवाई में सिराज और हर्षित राणा भी अपना दमखम दिखाते हैं तो भारत दूसरे दिन जल्द से जल्द विकेट निकाल सकता है. नई गेंद का इस्तेमाल कर पहले दिन पिछड़ने के बाद भारत इस मैच में जरूर वापसी करना चाहेगा. भारत के सहायक गेंदबाजी कोच रेयान टेन डोशेट ने भी भारतीय टीम के इस मैच में वापसी की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि अगर भारत जल्दी विकेट निकाल लेगा तो हम गेम में वापस आ सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.