Bhojpuri Song Patna Ke Pani video: पवन सिंह और काजल राघवानी का गाना ‘पटना के पानी’ इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी है. वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. गाने में पवन और काजल के डांस मूव्स भी काफी जबरदस्त है. इस गाने पर अबतक 7,439,784 व्यूज आ चुके हैं और ये हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. यहां देखिए पूरा वीडियो.
आपने सुना ‘पटना के पानी’ सॉन्ग?
पवन सिंह का गाना ‘पटना के पानी’ साल 2022 में 20 अक्टूबर को रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग DRJ रिकॉर्ड्स देसी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. काजल ने व्हाइट टॉप, ब्लैक मिनी स्कर्ट और ब्लैक जैकेट पहना है. इस लुक में वह बेहद हसीन लग रही है. जबकि पवन ने व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहना है और वह इसमें काफी स्मार्ट लग रहे हैं. इस सॉन्ग को पवन ने ही अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स जाहिद अख्तर ने लिखे है और म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है.
यूजर्स बोले- जिया हो पवन भैया
‘पटना के पानी’ सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कसम यार पवन सिंह की आवाज में मां सरस्वती का वास है. एक यूजर ने लिखा, ‘वाह वाह काजल राघवानी का क्या स्टाइल है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘गाने में अलग स्वैग है भैया जी.’ एक यूजर ने लिखा, ‘पवन सिंह और काजल जी की जोड़ी बहुत मस्त है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘लाजबाब गाना है भैया.’ एक यूजर ने लिखा, ‘क्या बात है पावर स्टार में.’ एक यूजर ने लिखा, ‘जिया हो पवन भैया.’ एक यूजर ने लिखा, ‘पवन भैया आपका ये गाना बहुत ही धांसू है.’