Bihar News: राजधानी पटना के स्टेशन चौक पर शनिवार को जमकर बवाल हुआ. यहां दुकान लगाने के लिए दो गुटों के बीच शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया. इस मारपीट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के पहुंचते ही फरार हुए युवक
मारपीट में घायल युवक की पहचान गुड्डू के रूप में हुई है. वह कदमकुआं थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है. वह मूल रूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक गुड्डू को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि मारपीट के बाद घटना में शामिल 4 से 5 युवक मौके से फरार हो गए.
आए दिन होती है मारपीट की घटना
मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद में शामिल दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया और थाने ले कर चली गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन चौक पर दुकान लगाने के लिए लगभग हर दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं.
Also Read : Bihar News: गुड न्यूज! सैनिकों के अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सीएम ने दी सौगात
Also Read : Muzaffarpur News: बेखौफ हुए चोर, ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर 90 लाख की चोरी, मचा हड़कंप