Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 फुल स्पीड से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस बार का वीकेंड का वार सलमान खान नहीं बल्कि फराह खान होस्ट करने वाली हैं. फिल्म निर्माता कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगी. मेकर्स की ओर से रियालिटी शो का नया प्रोमो शेयर किया गया. जिसमें रजत दलाल को दिग्विजय सिंह राठी के प्रति उनके हालिया हिंसक व्यवहार के बाद चेतावनी देते हुए दिखाया गया.
फराह खान ने रजत दलाल को दी खुली धमकी
नए प्रोमो के अनुसार, फराह खान को रजत दलाल से कहते हुए देखा जा सकता है, “रजत, क्या आपको बिग बॉस ने सारी लड़कियों की रक्षा करने की जिम्मेदारी नहीं दी है.” इसपर रजत को यह कहते हुए सुना जाता है, “अगर यह महिलाओं की सुरक्षा के बारे में है, तो मेरे परिवार ने मुझे कुछ सिखाया है.”
फराह खान ने रजत दलाल को घर से निकालने की दी चेतावनी
फराह ने उन्हें टोकते हुए घर की फीमेल सदस्य से पूछा कि क्या उन्हें अपने बचाव के लिए रजत की जरूरत है. इसपर कंटेस्टेंट्स ने ना कहा. फिर, वह रजत के पास आती हैं और उन्हें चेतावनी देते हुए कहती है, “देखो, किसी को भी तुम्हारी मदद की जरूरत नहीं है. अब मैं तुम्हें सीधी चेतावनी दे रही हूं, अगर एक और लड़ाई की आपने और तुम घर से बेघर हो जाओगे.”
ईशा की वजह से रजत, अविनाश और दिग्विजय के बीच हुई थी लड़ाई
इसी एपिसोड में, फराह ने करण वीर मेहरा की जमकर तारीफ की. उन्होंने उनकी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला तक से कर दी. साथ ही विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को ईशा सिंह का चेला कहा. बीते एपिसोड में ईशा की वजह से रजत, अविनाश और दिग्विजय की लड़ाई हो गई थी. सभी ने एक दूसरे का कॉलर तक पकड़ लिया.