PGCIL recruitment 2024 : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने ऑफिसर ट्रेनी के कुल 73 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन 73 पदों में 71 पद पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में एवं 2 पद सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया (सीटीयूआईएल) में भरे जायेंगे. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
ऑफिसर ट्रेनी के कुल 73 पदों में एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट के 14, सोशन मैनेजमेंट के 15, एचआर के 35, पीआर के 7 और एचआर (सीटीयूआईएल) के 2 पद शामिल हैं. वर्गवार निर्धारित रिक्तियों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आवश्यक योग्यता
ऑफिसर ट्रेनी (एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट) पद के लिए एनवायर्नमेंटल साइंस/ नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/ एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग एवं संबंधित विषय में फुल टाइम मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सोशल वर्क में प्रथम श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाले युवा ऑफिसर ट्रेनी (सोशल मैनेजमेंट) पद पर आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा : ऑफिसर ट्रेनी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : CBSE Board Exam Practical 2025 : प्रैक्टिकल में अच्छी परफॉर्मेंस से बढ़ेगा बोर्ड परीक्षा का स्कोर
मिलेगा अच्छा वेतन
ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 40,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन यूजीसी नेट दिसंबर 2024 पेपर में प्राप्त अंकों, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, बिहेवियरल असेसमेंट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू एवं प्री एम्प्लॉयमेंट मेडिकल एग्जाम के माध्यम से किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
अंतिम तिथि : 24 दिसंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.powergrid.in/sites/default/files/job_opportunities_document/Detailed_Advertisement_dated_4th_December_2024.pdf