Mahavikas Aghadi News: उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने बाबरी मस्जिद को लेकर जो ट्वीट किया था, उससे महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गई है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने शिवसेना यूबीटी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रवैया रहा, तो MVA गठबंधन अधिक दिनों तक नहीं चलेगी.
तो टूट जाएगी महाविकास अघाड़ी
सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने अपने सहयोगी दल शिवसेना यूबीटी को धमकी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रवैया रहा तो महा विकास अघाड़ी में टूट हो सकती है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर ऐसी चीजें होती रहीं तो महा विकास अघाड़ी जारी नहीं रहेगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद से ही महाविकास अघाड़ी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
उद्धव गुट के नेता ने बाबरी मस्जिद पर क्या किया था ट्वीट
शिवसेना-यूबीटी के नेता मिलिंद नार्वेकर ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें बाला साहेब ठाकरे की बात को कोट किया था, ‘जिन्होंने ये किया मुझे उन पर गर्व है’. इसी पोस्ट पर अबू आजमी नाराज हो गए और उन्होंने गठबंधन खत्म करने की धमकी दे डाली.
बांग्लादेश में जो रहा है, यहां तो उससे ज्यादा हो रहा है : अबू आजमी
शिवसेना – यूबीटी द्वारा अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने वालों को कथित तौर पर समर्थन करने पर, महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, वे (शिवसेना – यूबीटी) कह रहे थे कि वे अब धर्मनिरपेक्ष हो गए हैं – क्योंकि वे कांग्रेस, एनसीपी-एसपी और सपा के साथ गठबंधन में थे. हारने के बाद, उन्होंने वही करना शुरू कर दिया जो वे करते थे. आजमी ने आगे कहा, ‘किसी मुसलमान ने मंदिर के नीचे मस्जिद है, ऐसा मुद्दा आज तक नहीं उठाया. किसी मुसलमान ने मंदिर के प्रांगण में बाजा बजाकर डिस्टर्बेंस नहीं किया. मुसलमान तो मंदिर के आगे ठंडा पानी पिलाना चाहता है’. उन्होंने आगे कहा, ‘आज जो बांग्लादेश में हो रहा है, यहां तो उससे ज्यादा हो रहा है’. ‘डीएनए आपका और उनका एक है. हमारा डीएनए एक कैसे हो सकता है’.