14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से पल्स पोलियो अभियान शुरू, जागरुकता के लिए निकाली गयी रैली

पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को जागरुकता रैली निकाली गयी.

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में आठ दिसंबर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को जागरुकता रैली निकाली गयी. पुराना सदर अस्पताल से जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ संजय कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की. उन्होंने बताया कि, रैली के जरिये लोगों को पोलियोरोधी खुराक शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पिलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बताया कि, पूरे जिले में 1,89,342 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. रविवार को बूथों पर और छूटे हुए बच्चों को साेमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर खुराक पिलायी जायेगी. शत-प्रतिशत बूथ कवरेज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसमें सहिया के माध्यम से घर-घर संदेश एवं शहरी क्षेत्र में माइकिंग के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कौशल कुमार सिंह, एसआरटीएल, डब्लूएचओ डॉ. संजय कुमार सिंह, सर्विलेंस चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धारुन प्रसाद, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार वर्मा, जिला डाटा मैनेजर प्रताप कुमार, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक फहीम अख्तर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें