Bihar Weather: दिसंबर का महीना शुरू होते ही अब बिहार में ठंड का असर साफ तौर पर दिखने लगा है. जहां नवंबर के आखिरी हफ्ते में भी लोगों को पंखा चलाने की जरूरत पड़ जाती थी. वहीं, अब सुबह-शाम बिना गर्म कपड़ों के निकलना भी मुश्किल हो गया है. इस बीच मौसम को लेकर पटना विज्ञान केंद्र ने नया अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. इन दो दिनों के दौरान पटना सहित अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी.
दोपहर के समय बढ़ेगी हल्की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, इन दो दिनों में दोपहर के समय हल्की ठंड बढ़ेगी, जबकि रात में ठंड का असर थोड़ा कम रहेगा. यह बदलाव उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो सकता है. इसके अलावा, एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पूर्व असम में समुद्र तल से औसत 3.1 किमी ऊपर बना हुआ है, जो हवा के पूर्वी और पश्चिमी समिश्रण के कारण बिहार के मौसम में बदलाव लाएगा.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना, वैशाली, दरभंगा, कटिहार, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, मुजफ्फरनगर और समस्तीपुर जिले में सुबह के दौरान घना कोहरा छाया रहेगा. दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कमी आएगी और दोपहर के समय अच्छी धूप खिली रहेगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, पटना, लखीसराय व आसपास के इलाकों में पछुआ हवा चलने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की भी उम्मीद है.
न्यूनतम स्तर पर पहुंचने लगा पारा
पछुआ हवा चलने के कारण राज्य का न्यूनतम तापमान बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में 8-10 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बाकी जिलों में भी न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तरी भागों में कुहासा छाया रहेगा. आने वाले दिनों में राज्य में कुहासा और बढ़ेगा. राज्य में सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 29.6 डिग्री और सबसे कम डेहरी में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.