प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रानीपतरा बाजार से मंझेली जानेवाली मुख्य सड़क पर खाखोबड़ी नहर पुल के समीप शुक्रवार को रात्रि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारा. घटना में बाइक चालक पति की मौत हो गयी व पत्नी घायल है. मृतक की पहचान सरवीण उरांव (28) पिता राजा उरांव साकिन डलिया हुसैनाबाद थाना मुफस्सिल जिला पूर्णिया निवासी के रूप में हुई. वह अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ अपने घर से रानीपतरा ससुराल जा रहा था. इसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया एवं घायल को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया. मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर काफी तेज गति से रानीपतरा बाजार की ओर जा रहा था. इसी बीच बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए बाजार की ओर भागने लगा. इस दौरान करीब 100 मीटर तक बाइक सहित चालक घिसटता रहा. मौके पर पहुंचे लोगों ने पीछा कर ट्रैक्टर को रानीपतरा बाजार में पकड़ लिया. वहीं चालक भाग निकला. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया गया है. फोटो. 7 पूर्णिया 11- दुर्घटनाग्रस्त बाइक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है