Jamshedpur
news.
शहरी क्षेत्र के विभिन्न जलस्रोतों के संरक्षण एवं शहरी नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति किये जाने के संबंध में टास्क फोर्स की बैठक संबंधित जलस्रोतों का इनके मूल नक्शे के आधार पर तीन माह के अंदर आकार चिह्नित करते हुए तथा इसके आस-पास की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के संबंध में अंचल अधिकारी, मानगो, जमशेदपुर एवं चाकुलिया को रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. रिपोर्ट के आधार पर जलस्रोतों की भूमि तथा इसके आस-पास की सरकारी भूमि पर पाये जाने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया गया. जलस्रोतों के आसपास के क्षेत्र में पाये जाने वाले अतिक्रमण को सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया. पूर्वी सिंहभूम के समाहरणालय सभागार में शनिवार को आहूत बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जलस्रोतों को अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त कराने एवं उनके संरक्षण को लेकर कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी. एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार व नगर निकायों के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे. बैठक में परियोजना निदेशक द्वारा निर्देश दिया गया कि यदि किसी जलस्रोत की भूमि या इसके आस-पास की सरकारी भूमि की अवैध बंदोबस्ती व जमाबंदी करा ली गयी हो, तो इस प्रकार के अवैध बंदोबस्ती के विरुद्ध टास्क फोर्स द्वारा नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए बंदोबस्तीधारी एवं जमाबंदीधारी को बेदखल किया जाना है. शहरी क्षेत्र के सभी जलस्रोतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ के प्रवाह दंडनीय अपराध है. कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया. बैठक में अतिक्रमण मुक्त कराये गये क्षेत्र का स्पष्ट सीमांकन किये जाने पर भी चर्चा की गयी, ताकि दोबारा अतिक्रमण होने पर इसे आसानी से चिह्नित किया जा सके एवं इसे अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए जवाबदेही निर्धारित की जा सके. बैठक में उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, मानगो ननि सुरेश यादव समेत जिले के संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है