21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रॉप आउट बच्चों को करें चिह्नित : प्रशिक्षक

मारगोमुंडा में शिशु पंजी संधारण को लेकर संकुल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मारगोमुड़ा में संकुल स्तरीय प्रशिक्षण शिशु पंजी संधारण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में चार संकुल के सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मध्य विद्यालय मारगोमुंडा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नोनियाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरजोरी एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरली पहाड़ी शामिल है. बतौर प्रशिक्षक अभय कुमार, कृष्ण देव प्रसाद, कमलनाथ खवाड़े ने प्रशिक्षण में शिशु पंजी संधारण, यू-डायस, विद्यालय विकास योजना पर जानकारी दी. प्रशिक्षण में शिशु पंजी क्या है?, शिशु पंजी का अद्यतन क्यों किया जाता है?. इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही बताया गया कि ड्राॅप आउट बच्चों के कैसे पता लगायें?. बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभिभावकों की सहायता लेने नामांकन दर बढ़ाने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के बाद शिशु पंजी एसएसडीपी, एपीएएआर आईडी का सहमति पत्र वितरण किया गया है. मौके पर पंकज प्रसाद सिंह, उपेंद्र कुमार शरण, पवन कुमार तिवारी, जाहिद अंसारी, केटकु दास, मुमताज अंसारी आदि मौजूद थे. ——————————— मारगोमुंडा: शिशु पंजी संधारण को लेकर संकुल स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें