मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा जेआरएस कॉलेज, जमालपुर केंद्र पर 5 दिसंबर से सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 की परीक्षा ली जा रही है. जिसके तीसरे दिन की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 342 परीक्षार्थियों में 340 परीक्षार्थी उपस्थित तथा दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि शनिवार को दो पालियों में परीक्षा ली गयी. जिसके प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-4 के इनवाइरोमेंटल लॉ विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 170 परीक्षार्थियों में 169 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. जबकि दूसरी पाली में एलएलबी सेमेस्टर-2 के कांस्टीच्यूशन लॉ विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 172 परीक्षार्थियों में 170 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. इधर अब रविवार को सप्ताहित अवकाश के बाद सोमवार को चौथे दिन की परीक्षा एक पाली में होगी. जिसमें सेमेस्टर-6 के पब्लिक इंटरेस्ट लॉ विषय की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है