रामगढ़. समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय रामगढ़ के प्रशाल में सेविकाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. इस दौरान सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों को दिए जाने वाले स्कूल पूर्व शिक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी. इस दौरान छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दिए जाने के तरीके आंगनबाड़ी सेविकाओं को बताए.साथ ही शिशुओं के पोषण एवं समुचित विकास के लिये किये जाने वाले कार्यों एवं उन्हें दिए जाने वाले पोषक आहार से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर एनग्रो सॉल्यूशंस के निदेशक शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अर्पणा कुमारी, पर्यवेक्षिका मीना देवी, फर्सिला कुमारी हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है