निगम के उपनगर आयुक्त और उनके मातहतों संग समीक्षा बैठक में बोले सरयू राय – मानगो नगर निगम अपनी कार्यप्रणाली सुधार लाये
Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम में पदाधिकारियों और कर्मियों के कुल 103 पद सृजित हैं. इन पदों के विरुद्ध केवल 36 कर्मी ही कार्यरत हैं. इन 36 कर्मियों में से करीब एक दर्जन कर्मी दैनिक मानदेय एवं संविदा पर कार्य कर रहे हैं. उक्त जानकारी विधायक सरयू राय के मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश प्रसाद यादव एवं उनके करीब एक दर्जन अधीनस्थ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सामने आयी. सर्किट हाउस में शनिवार को हुई बैठक में विधायक ने कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मानगो नगर निगम के अधिकारी, पदाधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार लायें. श्री राय ने अधिकारियों से कहा 67 पदों का खाली रहना चिंता का विषय है और इससे मानगो नगर निगम की कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है.इंदौर की तर्ज पर सुविधा बढ़ाने की दिशा में होगा पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम
बैठक के दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि वे नगर निगम के एक भाग को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर इंदौर आदि विकसित नगर निगम की तर्ज पर कार्य करने की व्यवस्था करेंगे. श्री राय ने अधिकारियों से कहा कि मानगो नगर निगम की स्थिति बेहतर बनायें. ऐसा नहीं कि निगम केवल होल्डिंग टैक्स वसूलने पर जोर दें और सुविधा नदारद हो. विधायक ने मानगो नगर निगम में पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, सफाई एवं स्ट्रीट लाइटों के विषय में जानकारी ली, तो पता चला कि पेयजल की व्यवस्था पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कर रहा है. स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था इइएसएल नामक संस्था. सफाई की व्यवस्था पूरी तरह आउटसोर्सिंग पर है. आउटसोर्सिंग संवेदकों का कार्यकाल पूरा होने पर वे अवधि विस्तार में कार्य कर रहे हैं. विधायक सरयू राय ने निगम के पदाधिकारियों से कहा कि मानगो नगर निगम में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के अभियान का क्षेत्र विस्तार होना चाहिए. कॉलोनियों और बहुमंजिली इमारतों के बारे में एक स्पष्ट नीति नगर निगम को बनाना चाहिए, ताकि निगम क्षेत्र के निवासियों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पडे़.इइएसएल एजेंसी समझौते के अनुरूप काम नहीं कर रही : निगम
मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने विधायक को बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 35 हाइमास्ट लाइट और कुल 5527 स्ट्रीट लाइट लगी हैं, इइएसएल एजेंसी समझौते के अनुरूप काम नहीं कर रही है, जिसके कारण अधिकांश लाइटें बंद पड़ीं हैं. स्ट्रीट वेंडरों की संख्या 2875 है, परंतु इनके स्थान सुव्यवस्थित नहीं है. श्री राय ने स्ट्रीट वेंडर को स्थायी स्थान की सुविधा प्रदान करने और इन्हें बाजार लगाने के लिए जगह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है