10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीसीएस स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा जारी

पांच छात्र परीक्षा से अनुपस्थित

20- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

पूर्णिया विश्व विद्यालय द्वारा संचालित सीबीसीएस स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फारबिसगंज कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त माहौल में जारी है. शुक्रवार को परीक्षा के प्रारंभ होते ही प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ पवन कुमार मल्लिक,परीक्षा नियंत्रक राम नरेश सिंह सभी परीक्षा हॉल में पहुंच कर संचालित परीक्षा का जायजा लेते रहे. कॉलेज के परीक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को परीक्षा के प्रथम पाली में 303 परीक्षार्थियों में से 298 परीक्षार्थियों ने उपस्थित हो कर परीक्षा दिया 05 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में लगभग 553 परीक्षार्थियों में से 12 अनुपस्थित रहे 541 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. परीक्षा को सफलता पूर्वक संचालन में वीक्षकों में डॉ शाहनवाज आलम, प्रो संतोष कुमार झा, डॉ अबरार आलम,डॉ आभा कुमारी,डॉ रामनारायण पांडेय, डॉ मोहन कासुला,आरपी मौर्या,प्रधान सहायक राम बहादुर झा, मो कलाम,शक्तिनाथन,सुनील मिश्रा,तबरेज आलम,अमर कुमार बाल्मीमक,प्रमोद कुमार,संदीप बनमनशी,कुमार विभूति सहित अन्य सक्रिय होकर लगे रहे.

—–

किराना दुकान से लाखों की चोरी

प्रतिनिधि, नरपतगंज.

प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या 07 में शुक्रवार रात्रि किराना दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के किराना सामन की चोरी कर ली. चोरी की घटना के बाद शनिवार सुबह दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. वहीं पीड़ित दुकान मालिक ने नरपतगंज थाना में चोरों के खिलाफ आवेदन दिया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच की. आवेदन में पिठौरा वार्ड संख्या सात निवासी नीतीश कुमार सिंह पिता तेजनारायण सिंह ने बताया कि मेरे घर के 100 मीटर दूरी पर नरपतगंज मृदौल सड़क मार्ग में किराना दुकान है शुक्रवार रात्रि दुकान बंद कर घर चले गये. सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ व किराना सामग्री बाहर फेंका हुआ था. जब अंदर गए तो दुकान में रखें 2 लाख का किराना सामान व 35 हजार नगद चोरी कर लिया गया था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित किराना दुकान के मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें