पिपरवार. बहेरा पंचायत सचिवालय में विस्थापित व प्रभावित ग्रामीणों की बैठक शनिवार को कासिम उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से बहेरा, कल्याणपुर, बेंती व किचटो पंचायत के युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान बताया गया कि पंचायतों में हजारों युवक बेरोजगार हैं. वर्तमान में मंगरदाहा भूमिगत खान, सोलर पावर प्लांट, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी सहित कई निजी कंपनियां लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकती है. इससे कंपनियों को जहां मैन पावर मिल जायेगा, वहीं, क्षेत्र से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी दूर हो सकेगी. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर स्थानीय लोगों को कंपनियों में 75 प्रतिशत नियोजन सुनिश्चित करने की मांग की गयी. ऐसा नहीं होने पर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. संचालन अर्जुन गंझू ने किया. मौके पर, जिप सदस्य नेहा तिर्की, टंडवा प्रमुख रीना कुमारी, वीरेंद्र उरांव, पंकज कुमार, सरवर आलम, अनवर, जमाल अंसारी, श्रवण महतो, विजय महतो, बालेश्वर उरांव, संजय पासवान, बंधन गंझू, फलेंद्र पासवान, सलकु गंझू, राहुल कुमार केशरी, गणेश गंझू, मुकेश उरांव, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, अमर सिंह, राजेंद्र उरांव, करिमन गंझू, रिहान गंझू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है