खिजरसराय.
खिजरसराय नगर पंचायत के नगर पंचायत अध्यक्ष का उद्घाटन अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने किया. उद्घाटन के बाद रंजीत यादव का स्वागत कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा और अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी प्रीति सुमन ने शाॅल देकर किया. इसके बाद सामान्य बोर्ड की बैठक नगर पंचायत उपाध्यक्ष स्वाति सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें घर-घर शौचालय योजना में छूटे हुए लोगों के शौचालय बनाने का मामला उठाया गया. वहीं 15वीं योजना से नगर पंचायत के विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए योजनाओं पर चर्चा की गयी. नगर पंचायत के ग्रामीणों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है. इसको प्रखंड कार्यालय में ही बनाने की मांग की गयी. इसके अलावा अन्य मुद्दे पर भी चर्चा की गयी. जेइ अंजनी कुमार, वार्ड पार्षद गिरीश तिवारी, संजीव सिंह, अनिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी,संगीता कुमारी, सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है