रानीश्वर. नवान्न पर शनिवार को पड़िहारपुर में धूमधाम से मां अन्नपूर्णा की पूजा की गयी. घोष परिवार की ओर से पूजा का आयोजन किया जाता है. पूजा प्रभारी सुब्रत घोष ने बताया कि पड़िहारपुर में अन्नपूर्णा पूजा की गयी. पर घोष परिवार के निझुरी में बसे वंशज भी पूजा में शामिल हुए. सुब्रत घोष ने बताया कि पड़िहारपुर की अन्नपूर्णा पूजा 300 वर्षों से भी अधिक समय से होती आ रही है. गांव से बाहर रहनेवाले भी पूजा के समय गांव लौटते हैं. शनिवार को पड़िहारपुर व निझुरी के अलावा अन्य गांवों में भी धूमधाम से नवान्न पर्व मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है