मधुपुर. सारठ- मधुपुर एनएच- 114ए पर बहादुरपुर के निकट रविवार को बच्चों को ले जा रहे सालोम विद्यालय बस व ट्रक में टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बच्चे बाल- बाल बच गये. हालांकि कुछ बच्चों को मामूली चोट आयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पसिया स्थित विद्यालय में छुट्टी होने के उपरांत बच्चों को घर छोड़ने बस जा रही थी. बस पाथरोल की ओर जा रही थी. इस दौरान बहादुरपुर के निकट विपरीत दिशा से मधुपुर की ओर आ रही ट्रक से टक्कर हो गयी. घटना में दोनों वाहन को काफी क्षति पहुंची है. घटना से बस में सवार बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. जैसे ही बक रुकी तो बच्चे बस से कूदने लगे. बच्चे काफी डरे सहमे थे. दुर्घटना में यह गनीमत रही कि टक्कर बस के किनारे से हुई. आमने-सामने होने पर बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की जानकारी मिलने पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. इस अवसर पर अभिभावकों ने भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. दुर्घटना के बाद कुछ बच्चों को टोटो से घर भेजा गया. जबकि कुछ बच्चों को अभिभावक आकर ले गये. घटना की सूचना पर पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप बिलुंग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सुरक्षित रोककर रखा गया है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. ————– सारठ – मधुपुर पथ पर बहादुरपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है