23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर ऑल विजेता रही सीवी रमन हाउस तो रानी लक्ष्मीबाई हाउस रही द्वितीय

शकुनी चौधरी द इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया.

तारापुर. शकुनी चौधरी द इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया. समापन कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षिका नीतू कुमारी ने स्वागत गान से किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ राकेश रंजन कुमार, यातायात डीएसपी प्रभात रंजन, विद्यायल के निदेशक रोहित चौधरी व एमडी अमृता चौधरी मौजूद थी. एसडीओ ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ खेल का आयोजन होना बच्चों की प्रतिभा को निखारने जैसा है. खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि जो छात्र खेल में नहीं जीत पाये वे निराश नहीं हों. वे मेहनत करें और आगे होने वाले खेल में विजयी हो. यातायात डीएसपी ने बच्चों को साइवर क्राइम से बचाव की जानकारी दी. रोहित चौधरी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन को काटने की नहीं बल्कि जीने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगा रहता है. प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बैलेंस द बॉल रेस में सत्यम, सपना प्रथम, प्रणव, आयुषी द्वितीय तो अनुराग व वैष्णवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. यूकेजी में अभिराज प्रथम, निया द्वितीय तो माही तृतीय स्थान पर रही. सभी खेलों में सीवी रमन हाउस को प्रथम पुरस्कार, रानी लक्ष्मीबाई हाउस को द्वितीय, कलाम हाउस को तृतीय तो वीर कुंवर सिंह हाउस को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य एसके सिंह, कृष्णानंद चौधरी, अमिताभ राजगुरु, नेशनल रेफरी अमित चंद्रवंशी, मनीष कुमार, समीर कुमार, राहुल झा, कुमार राजबर्धन शर्मा, रौशनी, अंजली चौधरी, अजहरुद्दीन, मुस्कान शाहबाज, सोहेल, खुशबू कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें