आधे शहर की बिजली तीन घंटे बंद रहेगी
विंटर मेंटेनेंस को लेकर आज (रविवार) रामदयालु स्थित 132 / 33 केवीए ग्रिड उप केंद्र भिखनपुरा से सभी 33 केवीए फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण रामदयालु ऊर्जा नगर, नयाटोला, माड़ीपुर, मड़वन, डेयरी, आइडीपीएल बेला, भिखनपुरा, खबड़ा, भगवानपुर, कुढ़नी, कांटी, रेलवे की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ऐसे में शहर के आधे इलाके की बिजली प्रभावित रहेगी. जिसमें भिखनपुरा, रामदयालु, कच्ची पक्की, अघोरिया बाजार, कलमबाग रोड, गन्नीपुर, बिहार विवि क्षेत्र, छाता चौक, रेलवे कॉलोनी, माड़ीपुर, जूरन छपरा, मड़वन, पताही भगवानपुर, मझौलिया, बीबीगंज, गोबरसही डुमरी रोड, कांटी, कुढ़नी आदि इलाके की बिजली बाधित रहेगी. ऐसे में इस इलाके के लोग 10 बजे से पहले पानी स्टॉक कर ले ताकि बिजली के नहीं रहने के दौरान उन्हें परेशानी ना हो.
इधर, 11 केवीए नारायणपुर पुराने व नये फीडर, बियाडा, बेला टाउन फीडर, मुशहरी फीडर की बिजली सुबह 11 से 1 बजे तक बाधित रहेगी. द्वारिका नगर फीडर में दुर्गा मंदिर के पास डीपी में स्टे वायर लगाने काे लेकर बिजली बंद की जा रही है. ऐसे में दिघरा, नारायणपुर फेज टू, बियाडा फेज वन, मस्जिद चौक, कोठिया, धीरनपट्टी, कन्हौली आदि इलाकों की बिजली बाधित रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है