सोनाहातू. तेतला गांव में एक दिसंबर को पति-पत्नी के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोप है कि पति ने आपा खोते हुए पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत रिम्स में भर्ती कराया गया. घटना के तीन दिन बाद चार दिसंबर को इलाजरत ज्योति देवी की मौत हो गयी. घटना के संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि तेतला गांव की ज्योति देवी को उनका पति संजय लोहरा ने पेट्रोल डाल कर जला दिया था. घटना एक दिसंबर को हुई थी. गंभीर स्थिति में रिम्स में भर्ती कराया गया था. बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मायके वालों ने शनिवार को घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी. मृतक ज्योति देवी का भाई सोरबिन लोहरा ने अपने बहनोई संजय लोहरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ज्योति और संजय की शादी ढाई साल पहले हुई थी. ज्योति का मायके सिकिदरी थाना के सोसो गांव में है. मृतक महिला अपने जुड़वां बेटी को छोड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है