12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण एमडीएम उपलब्ध करायें व नियमित साफ-सफाई करायें

निर्देश डीसी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया औचक निरीक्षण, मुलभूत सुविधाओं की कमी पायी, कहा

बोरियो. जिला दंडाधिकारी-सह-डीसी हेमंत सती ने प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहाड़पुर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरघट्टा का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थिति दयनीय पायी गयी. साफ-सफाई, पानी, शौचालय जैसी मुलभूत सुविधाओं की कमी पायी गयी. प्रतिनियुक्त एएनएम ने बताया कि आरोग्य मंदिर में कोई भी सीएचओ प्रतिनियुक्ति नहीं हैं. डीसी ने बोरियो एमओआइसी को आरोग्य मंदिर में सीएचओ को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. संबंधित क्षेत्र के प्रधान मुखिया, पंचायत सचिव को अपने कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया. आयुष्मान प्रसव गृह केंद्र ग्राम जिरुल का निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा प्रसव कक्ष का जायजा लिया. एएनएम ने आयुष्मान प्रसव गृह केंद्र में विभिन्न उपकरणों से डीसी को अवगत कराया. डीसी ने सभी उपकरणों को जल्द ही उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित करने की बात कही. स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एमडीएम देने, साफ- सफाई करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. डीसी ने बोरियो प्रखंड के देव पहाड़ क्षेत्र के पहाड़िया गांव कुशताढ़ का निरीक्षण किया . डीसी ने जल जीवन मिशन के द्वारा निर्मित किये गये जल आपूर्ति कार्यों का जायजा लिया. मुखिया ने बताया कि जल मीनार की मरम्मत कराना आवश्यक है. डीसी ने निर्देश देते संबंधित पंचायत सचिव को 15वीं वित्त की राशि से मरम्मत का कार्य पूर्ण करने को कहा. पहाड़िया कल्याण दिवाकालीन प्राथमिक विद्यालय बोरियो का निरीक्षण किया. विद्यालय की स्थिति में सुधार के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. चासगामा में 20 प्रशिक्षुओं के बीच बांटा टूल किट्स व प्रमाण-पत्र बोरियो प्रखंड के चासगामा में डीसी हेमंत सती ने 20 प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों के बीच टूल किट्स व प्रमाण-पत्र का वितरण किया. मुख्यमंत्री लघु व कुटीर उघम विकास बोर्ड की ओर से 25 दिवसीय प्रशिक्षण देकर 20 लाभुकों को बांस से निर्मित कई तरह की वस्तुओं को कैसे आधुनिक तरीके से टेबल रोशनी लैंप डाली बुके बनाने की प्रशिक्षण दिया गया है. डीसी ने कहा कि बांस से बनी इन वस्तुओं को पूणे एनजीओ के द्वारा खरीद कर इसे बड़े-बड़े जिले में बेचा जा सकता है. इसके निर्माण से बांस से बनाने वाले सूप डाली के अलावा और भी अच्छी-अच्छी चीज का निर्माण कर अपनी आय दागुनी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बांस से निर्मित बस्तुओं का स्टोर साहिबगंज में खोला जायेगा. मौके पर उद्योग विभाग के जीएम रविंद्र दास, देवव्रत कुमार, गोरी शंकर, मुखिया गोलमा सोरेन, पंचायत सचिव रतन लाल टुडू मौजूद थे . डीसी ने किया प्रसव केंद्र जिरुल का निरीक्षण उपायुक्त हेमंत सती ने शनिवार को प्रसव केंद्र जिरुल का निरीक्षण किया. इस क्रम में केंद्र का चारदीवारी, रबड़ वाला बेड, प्रसव पंजी, बिजली, पानी, डिलिवरी कीट आदि की जानकारी ली. बीपीएम विष्णु भगत को दूरभाष कर जल्द से जल्द सभी एएनएम को डिलिवरी किट वितरण करने का निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त ने प्राथमिक मध्य विद्यालय शहरपुर व पहाड़िया कल्याण दिवाकालीन प्राथमिक विद्यालय देवपहाड़ का निरीक्षण किया. इस क्रम में बच्चों की उपस्थिति, ड्रेस कोड, उपस्थिति पंजी, शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को देने का निर्देश दिया. जेटके कुम्हरजोरी पंचायत के कुशटांड़ पहाड़िया गांव में पेयजलापूर्ति की जानकारी ली. घरों में लगाये गये नल की स्थिति को देखा. पंचायत सचिव जितेंद्र पंडित को पंचायत में खराब पड़ी जलमीनार या पानी टंकी को 15वें वित्त आयोग की राशि से दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें