14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को किया गया जागरूक

बाल श्रम मुक्त जिला बनाने की हो रही पहल

16-प्रतिनिधि, फारबिसगंज राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शनिवार को स्थानीय संस्था जागरण कल्याण भारती ने शहर के थाना मध्य विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने, बाल विवाह मुक्त भारत व जिला को मानव तस्करी मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल यौन शोषण मुक्त बनाने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया. इस मौके पर महिलाएं और बच्चों का बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत प्रचार प्रसार पॉक्सो अधिनियम 2012, बाल विवाह निषेध व चाइल्ड लाइन सेवाओं व ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर बच्चों के बीच बाल विवाह के विरुद्ध भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ शिक्षक नवीन कुमार कर्ण, डीएलएसए के पीएसभी रूपेश कुमार दास, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी अनि लक्ष्मी कुमारी,जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष- संजय कुमार, जागरण कल्याण भारती के दीपक कुमार पासवान, सचिन कुमार यादव व थाना मध्य विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे. ———- वर्ग कक्ष का विधायक ने किया शिलान्यास 17-प्रतिनिधि, सिमराहा फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी ने वर्ग कक्ष का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला रहिकपुर ठीलामोहन में प्राक्कलित राशि 29 लाख 59 हजार से बनने वाले तीन कमरे का एनएसबी भवन, समग्र शिक्षा के तहत मध्य विद्यालय हलहलिया में 39 लाख 39 हजार की प्राक्कलन राशि से चार कमरे व रामानंदन प्लस टू उच्च विद्यालय रमई में 28 लाख 28 हजार की राशि से बनने वाले दो कमरों के भवन की आधारशिला रखी शिलान्यास किया. इस दौरान आरटी मोहन में शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक ने कहा कि यह नव सृजित विद्यालय भवनहीन था. जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी. अब विद्यालय भवन के बन जाने से पठन पाठन में सुविधा होगी. वहीं ग्रामीणों ने भी इसको लेकर खुशी जाहिर की है. मौके पर प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, अमित कश्यप, सुशील कुमार झा, कंचन कुमारी, मंडल अध्यक्ष सुनील चौरसिया, जितेंद्र वर्मा, मनोज झा, राजू बहरदर, रंजन मंडल, अशोक झा, राजकिशोर मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें