19- प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर पोक्सो एक्ट मामले के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार आरोपित बाबूवान वार्ड संख्या 05 निवासी भोला कुमार राम पिता राजेश राम बताया जा रहा है. मालूम हो कि गिरफ्तार युवक पर घूरना थाना कांड संख्या 61/ 2024 के तहत दिनांक 21 नवंबर 2024 को पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
——बाइक की चोरी
जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा कब्रिस्तान के निकट से शनिवार की शाम अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली. बाइक संख्या बीआर 37 यू 9875 के मालिक हसमैद आलम, पिता मुजीबुर रहमान, ग्राम काशीबाड़ी बलिया, दोघरिया, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज ने जोकीहाट थाना पुलिस को सूचना देकर बाइक बरामदगी की मांग की है. इससे पहले भी यहां से बाइक चोरी की घटना घट चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है