20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है पश्चिम चम्पारण जिला : डीएम

52 वां जिला स्थापना दिवस समारोह शनिवार को उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पन्न हुआ.

बेतिया. 52 वां जिला स्थापना दिवस समारोह शनिवार को उत्साह एवं उमंग के साथ सम्पन्न हुआ. समाहरणालय परिसर अवस्थित मुख्य समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आठ नवंबर 1972 को पश्चिम चम्पारण जिले की स्थापना हुई थी. प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम 08 नवंबर को मनाया जाता है. पर्व-त्यौहार एवं पैक्स निर्वाचन को लेकर स्थापना दिवस के आयोजन में थोड़ा विलंब हुआ है. आज हम सभी 52 वां जिला स्थापना दिवस समारोह मना रहे हैं.

उन्होंने जिला स्थापना दिवस पर सभी को बधाई, शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है. पश्चिम चम्पारण जिला तेजी के साथ विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. इस दौरान विपरित परिस्थितियों में भी अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधिगणों के सकारात्मक सहयोग से तथा जिले की तमाम जनता के सकारात्मक विचारों एवं कार्यों की बदौलत जिला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि इन 52 सालों में पश्चिम चम्पारण जिला काफी आगे बढ़ा है. एक बेहतर और बेमिसाल पश्चिम चम्पारण जिला बना है. सड़क, बिजली, उद्योग, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, सिंचाई आदि के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है. जिले के कोने-कोने में संपर्क पथ बन गये हैं. बाढ़ आदि से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियों की मरम्मति करायी जा रही है. निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हेतु प्रयास किया जा रहा है। बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हैं, जिससे किसान बंधु लाभान्वित हो रहे हैं. सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. किसानों की शिकायतें कम से कम हो, इसके लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का लक्ष्य है तथा इस दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है. इसमें किसी भी परिस्थिति में कोताही नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया जाता है कि आमजनों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्य करें. आमजनों की बातों को ध्यान से सुनें और नियमानुसार उनकी समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करें. उन्होंने का कि बेतिया एवं बगहा पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है. जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की बातों को सुना जा रहा है और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। रात्रि गश्ती सहित चौक-चौराहों पर वाहन जांच की जा रही है. एसपी बेतिया, डॉ. शौर्य सुमन ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्यों को बखूबी कराया जा रहा है. पुलिसिंग बेहतर तरीके से की जा रही है. पुलिसिंग एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है. मौके पर विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद भीष्म सहनी, महापौर, नगर निगम बेतिया गरिमा देवी सिकारिया, डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव कुमार सिंह सहित अन्य ने पश्चिम चम्पारण जिले की ऐतिहासिक गाथा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.

चम्पारण गौरव गान से हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आगाज

इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज चम्पारण गौरव गान “सुनो कहानी दुनिया वालों, चम्पा का मैं आरण्य हूं, कण-कण में मेरे इतिहास बसा, मैं गौरवशाली चम्पारण हूं ” से हुआ. इसके बाद विभिन्न कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति से तालियों से गूंजता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें